Kanpur Ghatampur Accident: छात्रों के शव पहुंचे घर; एक साथ तीन शव देख छलक पड़ीं आंखें; हर कोई दिखा गमगीन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। पतारा में शुक्रवार को रोडवेज बस की टक्कर से पॉलीटेक्निक के तीन छात्रों की मौत से कुंवरपुर गांव में होली की खुशियां गम में बदल गई हैं। शनिवार को जैसे ही तीनों छात्रों के शव गांव पहुंचे तो हर किसी की आंखें छलक पड़ीं। तीनों के परिवारों में कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार के दौरान एक बार फिर गम और गुस्सा देखने को मिला। 

हादसे का शिकार हुए छात्र मनीष सविता का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मनीष की मां अंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। पिता राजेश सविता और बड़ा भाई अर्पित भी बेसुध थे। इस दौरान मनीष के नाते-रिश्तेदार भी मौजूद थे, जिनकी आंखें नम थीं। 

वहीं अमित तिवारी उर्फ रिंकू के इकलौते पुत्र दीपक तिवारी की मौत से मानो परिवार में गमों का पहाड़ टूट पड़ा। दोनों बहनें ज्योति (21) और स्वाती (16) बेसुध हो गईं। मां कमलेश तिवारी कभी रोतीं, कभी कातर नजरों से निहारने लगतीं। परिवार का चिराग बुझ जाने से हर कोई गम में डूबा था। 

वहीं अंकुश प्रजापति के परिवार में भी मातम पसरा रहा। पुत्र की मौत से पिता रामबाबू, मां पार्वती और बड़े भाई अनुज व अंकित का भी रो-रो कर बुरा हाल था। इस हादसे से गांव वाले भी गमगीन थे। गांव के लोग तीनों छात्रों के घर जाकर परिजनों का गम बांटने की कोशिश करते रहे। 

पूरे गांव में पसरा रहा गम

एक साथ तीन छात्रों की मौत से कुंवरपुर गांव में शनिवार को गम पसरा रहा। तमाम लोगों के घरों में चूल्हे भी नहीं जले। तीनों परिवारों के करीबी गांव वाले उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास करते रहे।

याद कर सिहर जाते दोस्त

सुमेरपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक में दीपक तिवारी, मनीष सविता और अंकुश प्रजापति के साथ गांव के ध्रुव सचान और पड़ोसी सतरौली गांव का हर्षेंद्र भी रोजाना साथ जाते थे। पांचों गहरे दोस्त थे, लेकिन शुक्रवार को ध्रुव की तबीयत ठीक नहीं होने और हर्षेंद्र जरूरी काम आ जाने से कॉलेज नहीं गए थे। लोगों का कहना है कि शायद ईश्वर को ही इन दोनों की जिंदगी बचाना था। तीन दोस्तों की मौत से ध्रुव और हर्षेंद्र याद कर सिहर जाते हैं। 

बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

हादसे का शिकार हुए अंकुश प्रजापति के पिता रामबाबू प्रजापति की ओर से घाटमपुर थाने में हमीरपुर डिपो की बस संख्या- यूपी 91टी-2624 के अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कहा गया है कि तेज गति और लापरवाही से बस चलाने की वजह से हादसा हुआ, जिसमें अंकुश के साथ दीपक तिवारी और मनीष सविता की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त तीनों छात्रों की साइकिलें और रोडवेज बस को पतारा चौकी में खड़ा कराया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: केमिकल युक्त रंग आंख व त्वचा के लिए हानिकारक; डॉक्टरों की सलाह- इन रंगों से खेलें होली...ऐसे करें बचाव

संबंधित समाचार