Holi 2024: होली के त्योहार पर जमकर हो रही खरीदारी, बाजारों में लौटी रौनक...इस तरह की पिचकारी की ग्राहक कर रहे डिमांड

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

होली के त्योहार पर जमकर खरीदारी हुई

उन्नाव, अमृत विचार। रंग व उमंग के पर्व होली में रविवार जरूरी चीजें खरीदने वालों की बाजारों में खासी भीड़ रही। बाजार पहुंचे अधिकांश लोगों में खासकर महिलाओं ने जहां खोया-मेवा सहित रेडीमेड कचरी आदि खरीदे वहीं रंग, पिचकारी व मुखौटों की दुकानों पर युवा खरीददारी करते रहे। ग्राहकों की आवाजाही बनी रहने से कारोबारियों के चेहरों पर चमक दिखी। 

बता दें शहर के बड़ा चौराहा व रोडवेज बस स्टेशन के सामने खोया मंडियों में विगत दिनों सन्नाटा पसरा रहा। लेकिन, होली पर्व पर गुझिया तैयार करने को लोग खरीददारी करने पहुंचे। लोगों ने जरूरत व बजट के हिसाब से खोए की खरीदारी की। वहीं गुझिया तैयार करने के लिए किराना दुकानदारों के यहां से ग्राहक मेवा, शक्कर, मैदा व खाद्य तेल भी पैक कराते रहे।

Holi Unnao 111111

घरों में तैयार किए जाने के बाद भी बाजार पहुंचने वालों ने मेहमानों के सामने सजाने के लिए रेडीमेड पापड़ सहित कचरी खरीदने में संकोच नहीं किया। रंग, पिचकारी व मुखौटों की दुकानों पर भी खरीददारों के आने-जाने का क्रम जारी रहा। इन दुकानों पर युवा जहां दिल खोलकर खरीददारी करते रहे।

वहीं अन्य लोगों ने हांथ दबाकर रंग व पिचकारी खरीदीं। बाजार में खुले रंग भले बिक्री के लिए उपलब्ध रहे, लेकिन रसायन मिले होने की आशंका के चलते अधिकांश लोगों ब्रांडेड कंपनियों के पैक्ड रंग खरीदने को ही तवज्जो दे रहे थे। परिवारों के साथ बाजार पहुंचने वाले बच्चों का जोर पिचकारी सहित मुखौटा खरीदने पर रहा, जबकि युवा इनके अलावा रंग की ही दुकानों पर उपलब्ध हैट व कैप भी खरीद रहे थे। त्योहार पर रिश्तेदारों सहित पड़ोसियों के यहां नए कपड़े पहन कर होली मिलने जाने के लिए लोग रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी करते रहे।

संबंधित समाचार