बदायूं: रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर शराबियों ने मचाया उत्पात, बैरिकेडिंग तोड़ी...ठेकेदार को दी गालियां
फोटो- रेलवे स्टेशन पर पार्किंग पर टूटे पड़े बांस बल्ली।
बदायूं, अमृत विचार: रेलवे स्टेशन परिसर में अस्थायी रूप वेरिकेटिंग कर बनाई गई वाहन पार्किंग में घुस कर कुछ शराबियों ने शनिवार की रात भारी उत्पात मचाया। बेरिकेडिंग तोड़कर ठेकेदार के साथ मारपीट करने का प्रयास किया गया। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को रेलवे स्टेशन पर कड़ा पहरा लगा दिया।
रेलवे स्टेशन पर अस्थायी रूप से वाहन पार्किंग बनाई गयी है। ठेकेदार ने बांस बल्ली लगा कर वाहन पार्किंग बना ली है जिसमें वह मोटरसाइकिल ऑटो और ई रिक्शा खड़े कराता है। यहां पर कुछ चाय की दुकानें हैं तो कुछ मीट के होटल भी हैं। इन होटलों पर शहर के उत्पाती युवक शराब पीकर उत्पात करते हैं जिससे अन्य दुकानदारों को परेशानी होती है।
वाहन पार्किंग के ठेकेदार ने बताया कि शनिवार की देर शाम करीब नौ बजे यहां पर कुछ युवक शराब पीकर पहुंच गए। इन युवकों ने वाहन पार्किंग की वेरिकेटिंग को तोड़ दिया। बांस बल्ली उठा कर इधर उधर फेंक दिया। ठेकेदार के साथ मारपीट करने का प्रयास किया गया। जिसके बाद ठेकेदार वहां से हट गया। उत्पाती युवकों ने काफी देर तक उत्पात मचाया। कई दुकानदारों को गालियां दीं।
आने जाने वाले लोगों के साथ भी अभद्रता की गयी। ठेकेदार ने बताया कि इस तरह यहां पर हर रोज उत्पात मचाया जाता है। रेलवे पुलिस को कई बार सूचना दी गयी मगर पुलिस कुछ देर तो यहां रहती है बाद में चली जाती है जिससे इन युवकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होने से उनके हौसले बुलंद हो गये हैं। रविवार को थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की एक गाड़ी सुबह यहां पहुंच गयी। पुलिस ने इधर उधर पूछताछ भी की मगर भय के कारण मुंह नही खोला।
रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग का निर्माण अधर में लटका होने के कारण यहां पर बांस बल्ली की बैरिकेडिंग कर अस्थायी रूप से वाहन पार्किंग बनाया गया है। स्थानीय कुछ प्रभावशाली लोगों के युवक यहां पर इस तरह हंगामा करते हैं जिससे दुकानदारों और वाहन पार्किंग ठेकेदार को परेशानी होती है।
रेलवे स्टेशन पर कुछ बाहरी युवकों के आने की सूचना मिली है। इसके बारे में रेलवे पुलिस को भी आज अवगत कराया गया है। यदि फिर से इस तरह उत्पात किया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी---विपिन कुमार स्टेशन मास्टर।
यह भी पढ़ें- बदायूं डबल मर्डर: मासूमों के पिता ने चौराहे पर लगाई आग, मची अफरा-तफरी
