Fatehpur: रोडवेज बसों व ट्रेनों में यात्रियों की रही खचाखच भीड़; घर वापसी की जल्दबाजी में धक्का-मुक्की करते दिखे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। रंगों के त्योहार होली पर रोडवेज बसों सहित ट्रेनें फुल रहीं। लोग घर वापसी की जल्दबाजी के चलते बसों में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की करते दिखाई दिए। वहीं कानपुर व प्रयागराज की सवारियों को बसों का इंतजार करना पड़ा। वहीं रेलवे स्टेशन पर भीड़ की अधिकता को देखते हुए पुलिस के जवानों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई थी। जो यात्रियों को जागरूक करते दिखाई दिए।

जब गेट पर बैठकर बनाए टिकट

रोडवेज बसों की भीड़ के कारण परिचालक की सीट भी खाली नहीं थी। वहीं यात्री खड़े होकर सफर करने से भी गुरेज नहीं कर रहे थे। जिससे बसों में अत्यधिक भीड़ के कारण परिचालक को गेट पर ही बैठकर टिकट बनाने पड़े। विभिन्न रूटों की बसों की कमोबेश एक जैसी ही पोजीशन होने के कारण यात्री बस आते ही उसमें सवार होने के लिए खिड़की के सहारे अपना सामान सीट पर पहुंचाकर रिजर्व करते दिखाई दे रहे थे। पूरे समय मुसाफिर हलकान दिखे।

स्लीपर बने जनरल कोच

वैसे तो ट्रेन के स्लीपर कोच में महज आरक्षित टिकट वालों की ही इंट्री होती है। लेकिन त्योहार के चलते अत्यधिक वेटिंग के कारण ट्रेनों के स्लीपर कोच जनरल दिखाई दे रहे थे। जनरल कोच व स्लीपर कोचों में चढ़ने के लिए यात्रियों को दो मिनट के स्टापेज के दौरान परेशानियां उठानी पड़ी। ट्रेन आते ही लोग एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहे थे।

यात्रियों को किया गया जागरूक

प्लेटफार्म पर ड्यूटी के दौरान जीआरपी व आरपीएफ के जवान सफर के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से यात्रियों को जागरूक करते दिखाई दिए। रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को सावधानियां बरते जाने के लिए जागारूक किया जाता रहा। जिससे यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानियां न खड़ी हो सके तथा यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: छात्रा का बनाया अश्लील वीडियो; फिर वायरल करने की धमकी देकर किया सामूहिक दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

 

संबंधित समाचार