कासगंज: कोतवाली और थानों पर खेली गई होली, रंगों से सरोवार नजर आए पुलिसकर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। जिले के सभी थाने और कोतवाली तथा पुलिस लाइन सहित जीआरपी और आरपीएफ थाने पर भी रंग गुलाल उड़ा। यहां पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली।

परंपरा के अनुसार सोमवार को जहां पुलिस कर्मियों ने होली पर मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया। पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी के चलते जिले भर में होली शांति पूर्ण तरीके से मनी। मंगलवार को पुलिस की होली मनाई गई। सदर कोतवाली , सोरों, सहावर, अमांपुर, सिढ़पुरा, ढोलना, गंजडुंडवारा, पटियाली सिकंदरपुर वैश्य, सुन्नगढ़ी में भी पुलिस कर्मियों ने जमकर रंगों से होली खेली। 

अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों तो पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों के रंग गुलाल लगाया। होली की मस्ती में झूमते पुलिस कर्मी एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी। जीआरपी और आरपीएफ थाने में भी पुलिस कर्मियों ने रंग से होली खेली। पुलिसकर्मी होली के गीतों पर भी नाचे।

ये भी पढे़ं- कासगंज: नगर पालिका में भ्रष्ट्राचार मामले में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन, कर्मचारियों में खलबली

 

संबंधित समाचार