बस्ती: युवती ने कुआनो नदी में कूदकर में कूद कर दी जान
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के लालगंज क्षेत्र में बुधवार को एक युवती ने कुआनो नदी में कूदकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के हथियांव कला ग्राम निवासी हेवन्ती (17) कुंआनो नदी में कूद गयी जिससे उसकी मौत हो गयी है।
मृतक के पिता विदेश में नौकरी करते है तथा माँ घर पर रहती है। मृतक की माँ मीना ने अभी तक आत्महत्या करने का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है और न ही किसी के खिलाफ कोई तहरीर दिया है।
यह भी पढ़ें:-श्रावस्ती में नहाते समय युवक की तालाब में डूब कर मौत
