SP MLA Irfan Solanki: कानपुर कोर्ट पहुंचे इरफान सोलंकी...बोले- इंसाफ की जीत होगी, टला फैसला, अब चार अप्रैल को होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर कोर्ट पहुंचे इरफान सोलंकी

कानपुर, अमृत विचार। गुरुवार को आगजनी मामले में आने वाला फैसला जजमेंट तैयार न होने के कारण एक बार फिर टल गया। एमपीएमएलए सेशन कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की तिथि चार अप्रैल निर्धारित की है। पेशी के दौरान सपा विधायक, उनके भाई समेत पांच आरोपी कोर्ट में पेश हुए। फैसले को देखते हुए सपा कोर्ट में मौजूद सपा विधायक के परिजनों की धड़कनें बढ़ी हुई थीं। फैसला टलने के बाद परिजनों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी। 

नजीर फातिमा की झोपड़ी में आगजनी के मामले में चौथी बार फैसला टला। बचाव व अभियोजन पक्ष की ओर से बहस पूरी होने के बाद पहले 14 मार्च को फैसला आना था। इसके बाद 19, 22 व 28 मार्च यानी गुरुवार की तिथि निर्धारित एमपीएमएलए कोर्ट ने निर्धारित की थी। कोर्ट ने मामले के आरोपी सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजरायल आटेवाला, मो. शरीफ व शौकत पहलवान को कोर्ट में तलब किया था।

गुरुवार को सपा विधायक को कड़ी सुरक्षा में महाराजगंज जेल से कोर्ट में लाया गया। वहीं अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश किए गए। सपा विधायक मुस्कुराते हुए पुलिस वैन से उतरे और इंसाफ होकर रहेगा कहते हुए कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के बाद डीजीसी दिलीप अवस्थी ने बताया कि जजमेंट तैयार न होने के कारण मामले में फैसला नहीं सुनाया जा सका। कोर्ट ने अगली तिथि चार अप्रैल की निर्धारित की है। 

सच परेशान हो सकता है पराजित नहीं

फैसला टलने के बाद सपा विधायक के चेहरे में खुशी दिखाई दी। कोर्ट से बाहर आने के बाद इरफान सोलंकी मुस्कुराते हुए बाहर आए और मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान सपा विधायक ने कहा कि इंसाफ होगा। सवाल किया गया कि कब होगा, जिस पर इरफान ने कहा कि देर से होगा, सच परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं, इंसाफ होगा इंशाल्लाह।

ये भी पढ़ें-Kanpur में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रमेश अवस्थी के प्रथम आगमन पर की बड़ी भूल...हर कोई जानने को हो गया मजबूर, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार