लखनऊ: प्रॉपर्टी डीलर ने धोखाधड़ी कर किसान की बेची पुश्तैनी जमीन, जेसीपी लॉ एंड आर्डर के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज किया केस

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मोहनलालगंज पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर समेत छह लोगों पर दर्ज की नामजद रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। मोहनलालगंज कोतवाली में एक किसान ने प्रॉपर्टी डीलर समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित किसान का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर ने धोखाधड़ी कर उसकी पुश्तैनी जमीन बेच दी है। हालांकि, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एंव व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव निवासी लव सिंह मृतक आश्रित कोटे से डीएवी इंटर कॉलेज में सहयोगी के पद पर नौकरी करते हैं। इसके अलावा वह पुश्तैनी जमीन पर खेतीबाड़ी भी करते हैं। लिखित शिकायत में पीड़ित का आरोप है प्रॉपर्टी डीलर मोहित, धीरज सिंह और राजकुमार उर्फ लाल चन्दन उसकी जमीन कब्जाने की कोशिश करते थे। जालसाजों ने उसकी जगह पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर फर्जी आधार कार्ड के सहारे प्रीति शर्मा को जमीन बेच दी। जिसमें जालसाजों ने आदित्य कुमार व मोहित कुमार को बतौर गवाह बनाया। 

जानकारी होने पर पीड़ित ने विरोध किया तब जालसाज धमकाने लगे। इसके बाद पीड़ित ने सम्बन्धित थाने में तहरीर दी, बावजूद इसके पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल से मदद की गुहार लगाई। जिनके निर्देश पर मोहनलालगंज पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: शराबी बेटे ने मां से ज्वैलरी छीनने का किया प्रयास, बहनों ने विरोध किया तो कैंची से कर दिया ताबड़तोड़ वार

संबंधित समाचार