सामूहिक विवाह घोटाला : दूल्हे की पगड़ी-गमछा भी हुआ गायब, शर्ट के कपड़े में भी कर दी कटौती
समिति की रिपोर्ट में खुलासा ट्रॉली बैग पर नहीं थी एमआरपी, बेटियों के विवाह दान में घोटाले की खुल रही परतें
बहजोई/संभल/अमृत विचार। संभल जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों के विवाह दान में डिनर सेट का ही घोटाला नहीं हुआ बल्कि दूल्हे की पगड़ी गमछा गायब होने का मामला भी सामने आया है। वहीं शर्ट के कपड़े में भी कटौती की गई। यहां तक की दुल्हन को दी जाने वाली पाजेब के वजन पर भी सवालिया निशान उठे हैं।
अमृत विचार ने जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों के विवाह दान में हुए घोटाले का खुलासा किया था। घटिया किस्म के डिनर सेट दिए जाने का खुलासा हुआ तो इसकी परतें और भी ज्यादा खुलने लगीं। प्रत्येक सामान में गुणवत्ता से समझौता कर घोटाले की बात सामने आ रही है। 10 हजार की कीमत का सामान बेटियों की शादी में दिया गया। पता चला है कि विवाह दान में दूल्हे की पगड़ी गमछा नहीं था तो ट्रॉली बैग पर भी कोई एमआरपी स्लिप नहीं थी।
एमआरपी नहीं होने की वजह से यह भी घटिया किस्म की बताई जा रही है। वहीं दुल्हन के पाजेब के वजन को लेकर भी सवालिया निशान जिला परीक्षण समिति की रिपोर्ट में उठाए गए हैं। शर्ट का कपड़ा सवा दो मीटर के स्थान पर 2 मीटर ही पाया गया है।
घोटाला खुलने के बाद भले ही सामान सप्लाई करने वालों के भुगतान में कटौती की कवायद शुरू हुई है लेकिन इस सबके जिम्मेदार जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण को बचाने के प्रयास किया जा रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार ने आपूर्ति करने वाली फर्म को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। सीडीओ भरत कुमार मिश्रा ने पहले ही धनराशि कटौती करते हुए इसकी वित्तीय वर्ष में कुछ धनराशि का भुगतान किए जाने की बात कही है।
ये भी पढ़ें : संभल : बेटियों के विवाह दान में कर दिया घोटाला, दे दिए घटिया डिनर सेट
