जौनपुर: सीडीओ ने लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक, दिए निर्देश  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जौनपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वर्तमान निर्वाचन नामावली में नाम के सत्यापन के संबंध में संपन्न हुई।

बैठक में एडीएम प्रतीक उपाध्याय की तरफ से भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन अवधि के दौरान नाम निर्देशन दायर करने और अनुमति प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों की प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में काम कर रहे सुविधा कैंडिडेट एप के संदर्भ में जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया  गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसमें अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन की स्थिति देख सकते हैं तथा इसके माध्यम से राजनीतिक अभियान के लिए वाहन, रैली, प्रचार आदि के संदर्भ में 48 घंटे पहले अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा एनओसी के भी लिए आवेदन कर सकते हैं।  

बैठक में अपर जिलाधिकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, एडीएम  प्रतीक उपाध्याय, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -हरदोई: हत्या कर शव बोरे में ठूंस कर सड़क किनारे फेका युवती का शव, लगाई जा रहीं ये अटकलें

 

संबंधित समाचार