मुख्तार अंसारी की तन्हाई बैरक के सीसीटीवी फुटेज सील, हेल्थ डोजियर की रिपोर्ट भी की जा रही है तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बांदा, अमृत विचार। मुख्तार अंसारी की तन्हाई बैरक की निगरानी में लगे आठ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज सील कर दिए गए हैं। इसके साथ ही मुख्तार को कौन-कौन बीमारियां थीं किससे, कब और कहां इलाज कराया गया, कौन सी दवाएं चल रहीं थीं, इन सबकी रिपोर्ट जेल प्रशासन तैयार कर रहा है। जिला जज, सीजेएम, डीएम और एसपी बांदा जेल का निरीक्षण कर चुके हैं। 

सीजेएम ने मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक और डीएम ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए थे। जेल सूत्रों के हवाले से मुख्तार की तन्हाई बैरक और उसकी निगरानी में लगे आठ सीसीटीवी के दो माह के फुटेज सील किए गए हैं। सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट वीरेशराज शर्मा ने बताया कि बैरक और फुटेज सील करने के अलावा मुख्तार के हेल्थ डोजियर की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। जैसे उसे कौन सी बीमारियां थीं, किन डॉक्टरों ने चेकअप किया, दवाएं कौन सी चल रही थीं, इस रिपोर्ट को मुख्यालय भेजने के अलावा जांच के लिए भी प्रस्तुत किया जाएगा।

मुख्तार की सुरक्षा में हर माह अलग-अलग डिप्टी जेलर और वार्डर तैनात होते थे। उनके बयान भी मुख्यालय भेजे जाएंगे। इधर, मुख्तार अंसारी की मौत के तीसरे दिन शनिवार को जिला जज, सीजेएम, डीएम और एसपी बांदा जेल पहुंचे। सभी अधिकारी सुबह 11:15 बजे मंडल कारागार में प्रवेश हुए। एक घंटे बाद 12:15 बजे सभी अधिकारी जेल से बाहर आए। इस मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि तीन माह में निगरानी सेल की बैठक होती है। उसी सिलसिले में जेल गए थे। सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि निगरानी सेल की बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने मुख्तार की सील बैरक को भी बाहर से देखा।

यह भी पढ़ें:-Video: गरमाया मुख्तार की मौत का मामला, पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने उठाया सवाल, कहा- पुलिस कुछ भी कर सकती है, हो सीबीआई जांच

संबंधित समाचार