लोकसभा चुनाव 2024: हेमा मालिनी के खिलाफ मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं विजेंदर सिंह, कांग्रेस जल्द कर सकती है ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मथुरा। यूपी में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में इस बार कुछ नया प्रयोग करने की तैयारी कर रही है। माना ये जा रहा है कि कांग्रेस मथुरा लोकसभा सीट से बॉक्सर विजेंदर सिंह को अपना उम्मीदवार बना सकती है। बीजेपी की हेमा मालिनी अभी मथुरा सीट से सांसद हैं। 

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी मथुरा लोकसभा सीट से बॉक्सर विजेंदर सिंह को चुनाव लड़वा सकती है। हालांकि अभी विजेंद्र सिंह के नाम पर कांग्रेस पार्टी में मंथन जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मथुरा सीट पर कुछ और नाम भी रेस में बताए जा रहे हैं। लेकिन विजेंद्र सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने बीते 28 मार्च को यूपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। तब कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा को उम्मीदवार बनाया था।

कांग्रेस पार्टी मथुरा लोकसभा सीट से बॉक्सर विजेंदर सिंह को चुनाव लड़ा कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट कार्ड खेल सकती है। आने वाले दिनों में पार्टी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है। बता दें मथुरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

ये भी पढे़ं- मथुरा : दिनदहाड़े ससुरालवालों ने दामाद को जलाया जिंदा, मची अफरा तफरी...जानें मामला

 

 

संबंधित समाचार