Kanpur: आज इस्कॉन मंदिर में खेली जाएगी फूलों की होली...छप्पन पकवानों का लगाेगा भोग, ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के इस्कॉन मंदिर में आज फूलों की होली खेली जाएगी

कानपुर, अमृत विचार। हर वर्ष की भांति मैनावती मार्ग पर स्थित इस्कॉन मंदिर में फूलों की होली इस बार 31 मार्च को खेली जाएगी। राधा-कृष्ण के साथ खेली जाने वाली इस होली में शहर भर से श्रद्धालु मंदिर में आते हैं। मंदिर में ठाकुर जी को छप्पन पकवानों का भोग लगाया जाएगा। 

साथ ही श्रद्धालु भक्तिमय माहौल में झूमते हुए फूलों की होली खेलेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने मंदिर जाने वाले रास्ते में कुछ तब्दीली की है, जो 31 मार्च की दोपहर से रात 12 बजे लागू रहेगी। 

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

- सिंहपुर चौराहा से इस्कॉन मंदिर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन सिंहपुर तिराहा से कल्याणपुर व यश कोठारी, गंगा बैराज, करबला चौराहा होते हुए जाएंगे।

- बनियापुरवा चौराहा से कोई भी वाहन इस्कॉन मंदिर की तरफ नहीं जा सकेगा, ऐसे वाहन यश कोठारी से सिंहपुर तिराहा से कल्याणपुर, गंगा बैराज, करबला चौराहा होते हुए जाएंगे।

- मैनावती मार्ग तिराहा से इस्कॉन मंदिर की तरफ कोई भी बड़ा वाहन नहीं जाएगा। ऐसे वाहन गुरुदेव चौराहा से कल्याणपुर होते हुए व करबला चौराहा, गंगा बैराज होते हुए जाएंगे। 

पार्किंग व्यवस्था

- मैनावती मार्ग की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग सीएनजी पंप के सामने प्रिस्टाइल लोंड्री के पास मैदान में होगी। 

- सिंहपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग इस्कॉन मंदिर गेट से पहले सिंहपुर रोड पर मैदान में होगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में धर्म परिवर्तन को जा रहे थे 100 से ज्यादा लोग; पुलिस ने पकड़ा, इस तरह झांसा देकर कराने ले जा रहे थे धर्मांतरण

संबंधित समाचार