शाहजहांपुर: कांट के युवक ने तिलहर में ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

तिलहर/शाहजहांपुर, अमृत विचार। स्टेशन से कुछ दूरी पर शनिवार रात चीनी मिल के निकट एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मरने से पहले उसने फुफेरे भाई को फोन मिलाकर ट्रेन के आगे कूदने की जानकारी दी, भाई ने समझाया पर वह नहीं माना। ट्रेन आते ही उसने छलांग लगा दी। रात में तलाश करने पहुंचे परिजनों को उसका पटरी पर क्षत-विक्षत शव मिला और बैग आदि सामान एक पेड़ के नीचे मिला। 

कांट थाना क्षेत्र के गांव अकर्रा रसूलपुर निवासी जगत देव का 21 वर्षीय पुत्र रामकृपाल महाराष्ट्र में प्राइवेट नौकरी करता था। वह होली से एक सप्ताह पहले घर आया था। उसने तीन दिन पहले परिवार वालों को बताया कि नौगाई गांव में फुफेरे भाई ब्रजेश कुमार के यहां जा रहे है। वहीं से महाराष्ट्र के लिए ट्रेन पकड़कर चले जाएंगे। वह अपने भाई ब्रजेश के यहां आ गया था। 

शनिवार शाम सात बजे उसने फुफेरे भाई को बताया कि वह महाराष्ट्र जा रहा है। उसने अपना बैग आदि सामान उठाया और निकल पड़ा। रामकृपाल ने कुछ देर बाद दूसरे फुफेरे भाई विमलेश का फोन मिलाया और कहा कि वह ट्रेन के आगे कूदकर जान दे देगा, बैग आदि सामान पेड़ के नीचे मिलेगा। विमलेश ने उसे फोन पर ही काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना और उसने फोन काटकर तिलहर चीनी मिल के निकट ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। 

विमलेश आदि उसकी तलाश में रात आठ बजे निकले तो देखा कि डाउन लाइन पर उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। परिवार वालों को उसका फोन व बैग पेड़ के नीचे मिला। परिजनों ने बताया कि वह शराब का आदी था और महाराष्ट्र में प्राइवेट नौकरी करता था। वह कई दिन से टेंशन में था। प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों का कोई आरोप नहीं है।

ये भी पढे़ं- उत्तराखंड एसटीएफ का शाहजहांपुर और पीलीभीत में छापा, कई संदिग्ध उठाए

 

संबंधित समाचार