Kanpur: नेशनल इंडिपेंडेंट टीचर्स एसोसिएशन का होली मिलन समारोह आयोजित; भक्ति गीतों पर झूमें शिक्षक, खेली फूलों की होली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नीटा के होली मिलन समारोह में भक्ति की रसधार बही। भजन और होली के गीतों का शिक्षकों ने आनंद लिया। श्रीकृष्ण पर आधारित नाट्य मंचन के बाद फूलों की होली खेली गई। शिक्षकों ने एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। शहर में अलग-अलग स्थानों पर होली मिलन समारोह हुए। लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।   

15 फोटो
 
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में नेशनल इंडिपेंडेंट टीचर्स एसोसिएशन (नीटा) की ओर से रविवार शाम होली मिलन समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम रहे। विशिष्ट अतिथि यति संकल्प संस्थान की सचिव नीतू सिंह, विधायक नीलिमा कटियार, सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर सरदार बलविंदर सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश राम त्रिपाठी रहे। 

समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जलाकर किया। इसके बाद श्रीकृषण पर आधारित सुंदर नाट्य मंचन और भजन व होली के गीतों के गायन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रभु श्रीकृष्ण के साथ भव्य फूलों की होली रही। समारोह में सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के करीब 400 शिक्षक व 150 महिला शिक्षकों की मौजूदगी रही। 

नीटा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक अवस्थी, राष्ट्रीय महामंत्री सतेंद्र कटियार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिरीष गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव प्रशांत शुक्ला, सचिव प्रवीण चंद्र व सौरभ गौड़, समन्वयक इमरान खान, जन्मेजय सिंह, संजीत शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, आनंद विश्वकर्मा, पीएस परिहार, आदेश पटेल, रामविलास विश्वकर्मा, अमित पांडेय, पीयूष श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, नीरज बहुगुणा, अरुण शर्मा आदि लोग रहे। मंच संचालन महिला प्रकोष्ठ की संयोजक भव्या चौहान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय महामंत्री ने किया। नीटा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में भी शिक्षकों की एकता और समन्वय को बढ़ाने वाले ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। 

गीत व गजलों पर झूमे लोग 

श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समिति की ओर से अग्रसेन स्मृति भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्पवर्षा, चंदन लगाया गया। नगर के गजल गायक प्रदीप श्रीवास्तव ने गीत, गजल व भजनों से लोगों को जमकर झुमाया। गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। प्रभु श्रीराम की वंदना को लोगों ने खूब सराहा। अतिथियों का स्वागत समिति की ओर से चंदन व इत्र, गुलाल लगाकर किया गया। कार्यक्रम में मौजूद समाज की महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। लोगों ने समारोह में ठंडाई, मिष्ठान व भोजन का आनंद लिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से गुर प्रसाद अग्रवाल, मनीष दर्पण, राजेंद्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, ज्ञानेंद बिश्नोई, कृष्णा अग्रवाल, वीना अग्रवाल, रचना अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, रितु अग्रवाल, राज गोयल, सरिता अग्रवाल आदि रहीं। अतिथियों का स्वागत समिति के महामंत्री मनीष दर्पण व आभार रामसेवक अग्रवाल ने व्यक्त किया।

राधा-कृष्ण के नृत्य ने मनमोहा 

श्री जायसवाल सभा का होली मिलन समारोह रविवार को चंद्रनगर लालबंगला में हुआ। समारोह में राधा-कृष्ण का नृत्य मुख्य आकर्षण रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मौजूद लोगों का मनमोह लिया। बच्चों की ज्ञानवर्द्धक मौखिक प्रशनोत्तरी हुई। समारोह में डॉ. आरबी जायसवाल, गया प्रसाद जायसवाल, हरि कृष्ण जायसवाल, मुकेश जायसवाल, सुशील जायसवाल, रामलखन जायसवाल, विनय कुमार जायसवाल, बीडी जायसवाल आदि मौजूद रहे। 

भजनों पर झूमे, गुलाल लगाया 

मारवाड़ी समाज का पारिवारिक होली मिलन व पंचांग विमोचन कार्यकम मर्चेंट चैंबर हॉल में रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, विशिष्ट अतिथि सह प्रांत कार्यवाह भवानी भीख रहे। मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष सुनील कुमार मुरारका व महामंत्री संजीव झुनझुनवाला ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सत्य नारायण सिंहानिया ने किया। समारोह में कुमार संदीप दीक्षित के मधुर भजनों ने सभी का मनमोह लिया। इसके बाद राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली गई। लोगों ने ठंडाई व चाट का आनंद लिया। इस मौके पर विनोद मुरारका, सुशील तुलस्यान, अरूण सिंहानिया, मनोज अग्रवाल, कमलेश गर्ग, महेश शर्मा, नितिन लाठ, संजय अग्रवाल आदि रहे। संस्था के मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र विश्नोई ने अतिथियों को धन्यवाद दिया। 

यह भी पढ़ें- Interview: सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार राजाराम पाल बोले- 'मोदी की गारंटी हवा-हवाई, मतदाता हमारे साथ'

 

संबंधित समाचार