Unnao: इंडियन आइडल विजेता वैभव के गीतों पर झूमे दर्शक; वैभव ने वोट देकर जिताने के लिए शहर के लोगों का किया धन्यवाद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। सिया कंटीनेंटल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा आयोजित ’होली के रंग इंडियन आइडल विजेता वैभव गुप्ता के संग’ कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों ने गायक कलाकार का अभिनंदन करते हुए स्वागत किया। उन्होंने ’ खाइके पान बनारस वाला’ व ’रंग बरसे भीगे चुनरवाली’ आदि गीत सुनाकर जहां श्रोताओं को उत्साह से भरकर ठुमके लगाने को मजबूर कर दिया। टीवी शो के दौरान हौसला आफजाई करने वाले ननिहाल (उन्नाव) के लोगों के प्रति कलाकार ने आभार भी जताया। 

उन्नाव 2 (3)

बता दें वैभव के माइक संभालने से पहले फैमिली अंताक्षरी के विजेता अमित त्रिवेदी ने गायिका शैलजा के साथ मिलकर ’होलिया में उड़े रे गुलाल’ गीत सुनाते हुए होली मिलन समारोह का माहौल बनाया। वहीं श्रोताओं से रूबरु होते हुए वैभव ने कहा कि शो के दौरान वोट देकर कामयाबी दिलाने वाले उन्नाव जिले के वह शुक्रगुजार हैं। 

उन्नाव 3

साथ ही हौसला बढ़ाने वाले शो के दर्शकों के सामने गीत सुनाने का मौका देने वालों के प्रति भी आभार जताया। इस दौरान राधा-कृष्ण की झांकी के साथ सभी ने फूलों की होली भी खेली। मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कलाकार को शीर्ष सफलता दिलाने की प्रार्थना करते हुए शुभकामनाएं दीं, जबकि आयोजन प्रमुख व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष अमित मिश्र व ब्लाक प्रमुख नीरज गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी कलाकारों के अबीर-गुलाल लगा शुभकामनाएं दीं। 

संगठन के महामंत्री महामंत्री विशाल गुप्ता, डा. मनीष सिंह सेंगर, अश्वनी गुप्ता, आशीष दीक्षित, मनीष तिवारी, मृत्युंजय जायसवाल, हरिओम आदि ने अतिथियों के साथ मिलकर गायक कलाकार को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मुम्बई से आईं माडल कनिष्का, रजत, डीजे जेनी व अंशिका सिंह की टीम को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राघवेंद्र सिंह, मो. युसूफ, जीतेंद्र दीक्षित, मनीष तिवारी, अंशुमान यादव, आरती यादव, अनामिका सिंह, प्रतीक सिंह, मो. फैज, प्रखर गुप्ता व आशीष निगम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Etawah: मानसिक तनाव के चलते सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली; मौत, परिजनों में कोहराम, पुलिस महकमे में फैली सनसनी

 

संबंधित समाचार