बसपा: पूरी नहीं हो पा रही मजबूत प्रत्याशी की तलाश, कई दिनों से अटकी हुई है बरेली-बदायूं में प्रत्याशी की घोषणा

बरेली से संगठन ने भेजा पूर्व विधायक का नाम, पर मुख्यालय से अभी सहमति नहीं

बसपा: पूरी नहीं हो पा रही मजबूत प्रत्याशी की तलाश, कई दिनों से अटकी हुई है बरेली-बदायूं में प्रत्याशी की घोषणा

बरेली, अमृत विचार। बसपा की बरेली और बदायूं में मजबूत प्रत्याशी की तलाश भी पूरी नहीं हो पा रही है। दो सप्ताह से भी ज्यादा समय से बरेली और बदायूं में प्रत्याशी की घोषणा अटकी हुई है। बरेली में जिस मुस्लिम दावेदार का नाम पहले मुख्यालय भेजा गया था, वह खारिज हो चुका है। अब हाल ही में पार्टी में शामिल हुए एक पूर्व जनप्रतिनिधि का नाम ऊपर भेजा गया है, लेकिन उस पर भी अभी सहमति नहीं बन पाई है। बदायूं में भी अब तक बात बनती नहीं दिख रही है।

पिछला लोकसभा चुनाव सपा के साथ बसपा ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है। मंडल की आंवला, पीलीभीत और शाहजहांपुर सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं लेकिन बरेली और बदायूं सीट पर प्रत्याशियों का चयन नहीं हो पा रहा है। कुछ समय पहले ही दूसरे दल से एक पूर्व विधायक टिकट के वादे पर बसपा में शामिल हुए हैं। उनका नाम कई दिन पहले मुख्यालय भी भेज दिया गया है लेकिन अभी उनका नाम भी फाइनल नहीं हो पाया है। बदायूं में पार्टी मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारने की प्राथमिकता जता चुकी है लेकिन वहां भी दमदार उम्मीदवार की तलाश पूरी नहीं हो सकी है।

बरेली और बदायूं में भी जल्द ही मजबूत प्रत्याशी का एलान कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि दो-तीन दिन के अंदर दोनों प्रत्याशी तय हो जाएंगे- ब्रह्मस्वरूप सागर, मुख्य मंडल कोऑर्डिनेटर। 

ये भी पढ़ें- बरेली: युवती की हत्या कर नदी किनारे दफन करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री