IFSCA में ऑफिसर ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

IFSCA में ऑफिसर ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

आप भी सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं और IFSCA यानि इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर्स अथॉरिटी ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पद पर कार्य करने के इच्छुक हैं। तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल आईएफएससीए में ऑफिसर ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकली हैं। चलिए जानते हैं इन पदों से जुड़ी जानकारी।

आवेदन करने की तारीख 
आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 28 मार्च 2024 से हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2024 है।

कितने पदों पर होनीं हैं नियुक्तियां 
आईएफएससीए में इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 10 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

परीक्षा साक्षात्कार से जुड़ी जानकारी 
आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती के लिए फेज वन परीक्षा- मई/जून 2024 में होगी।
आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती के लिए फेज II परीक्षा-शेड्यूल जून/जुलाई 2024 में होगी।
आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती के लिए साक्षात्कार की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

पद से जुड़ी अन्य जानकारी 
यूआर कैटेगिरी के लिए 03 और ओबीसी के 03 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। एससी 01 और एसटी 01 के पद को भरा जाएगा। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस 02 पदों पर तैनाती होनी है।

आयु सीमा 
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई 
सबसे पहले IFSCA की वेबसाइट https://www.ifsca.gov.in/ पर जाकर आप होमपेज पर Officer Grade-A (Assistant Manager) पर क्लिक करें। अब यहां नए पेज पर पीडीएफ फाइल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर रजिस्ट्रेशन करें फिर आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें। आखिर में भरे हुए फार्म की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें ।

ये भी पढे़ं- Government Job: HSSC ने निकालीं सरकारी नौकरियां, जल्दी करें आवेदन...जाने डिटेल्स