Kanpur: 9 रात व 10 दिन के पैकेज में स्पेशल ट्रेन से करें देश में भ्रमण, इन जगहों में घूमने का मिलेगा मौका, इतना है किराया...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) देश भ्रमण के साथ धार्मिक स्थलों का दर्शन और भ्रमण कराएगी। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन आगरा से किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन विभिन्न रूटों से होकर प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी। 

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन आगरा से कोलकाता गंगा सागर की यात्रा पर 25 अप्रैल को रवाना होगी, जो चार मई तक नौ रात्रि और 10 दिन सफर पर रहेगी। इस यात्रा पर जाने के लिए उतरने व चढ़ने की सुविधा आगरा कैंट, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, काशी-बनारस, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर ही होगी। 

इस स्पेशल ट्रेन में श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 होगी। जिसमें सेकेंड एसी में कुल 49 सीट, थर्ड एसी में कुल 70 सीट और स्लीपर में कुल 648 सीटें होंगी। इस टूर पैकेज में बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा को शामिल किया गया है। श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में शाकाहारी भोजन, चाय-नाश्ता घूमने के लिए एसी, गैर एसी बस की व्यवस्था होगी।

टूर पैकेजे का ये है किराया

स्लीपर क्लास में एक, दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 17500 रुपये प्रति व्यक्ति और 5 से 11 वर्ष के बच्चे का पैकेज 16400 रुपये है। इसी तरह थर्ड एसी क्लास में एक, दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का पैकेज 28300 रुपये प्रति व्यक्ति और 5-11 वर्ष के बच्चे का पैकेज 27000 रुपये है। 

सेकेंड एसी क्लास में एक, दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 37200 रुपये प्रति व्यक्ति और 5-11 वर्ष के बच्चे का पैकेज 35600 रुपये है। इसमें एलटीसी व ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी व एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। 

निम्न तीर्थस्थलों का करें दर्शन

स्पेशल ट्रेन से देश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिरों विष्णुपद मंदिर, गया के स्थानीय मंदिर, बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, पुरी के स्थानीय मंदिर, गंगा सागर, काली मंदिर, कोलकाता के स्थानीय मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, अयोध्या में रामलला, हनुमान गढ़ी और अयोध्या के स्थानीय मंदिरों के दर्शन होंगे। चार मई को टूर की समाप्ति होगी।

यह भी पढ़ें- कानपुर: PCS J की तैयारी कर रहे अधिवक्ता ने घर के बाहर पेड़ से लटक लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार