रामपुर: घर में घुसकर युवती से छेड़खानी और मारपीट, तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
रामपुर, अमृत विचार। शादी के नाम पर तीन लोगों ने अनुदान दिलाने के नाम पर बीस हजार रुपये हड़प लिए। उसके बाद आरोपी ग्रामीण की बेटी को बैंक ले जाने लगे। मना करने पर उसके साथ छेड़खानी करते हुए उसको पीट दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बिलासपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण का कहना है कि कुछ माह पहले देवराज,गोपाल ठाकुर और मनोज उसके घर पर आए थे। जहां तीनों ने कहा कि हमे सरकार से शादी के लिए अनुदान दिलवा देंगे। जोकि कम से कम तीन लाख रुपये मिलेंगे,लेकिन उससे पहले बीस हजार रुपये देने होंगे। उसके बाद पीड़ित ने बीस हजार रुपये दे दिए।
आरोप है कि 10 फरवरी 2024 को आरोपी उसके घर पर आ गए। जहां ग्रामीण की बेटी से बैंक चलने की बात कही लेकिन, उसने बैंक जाने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी जबरन उसको बाइक पर बैठाने लेगे। मना करने के बाद उसके साथ मारपीट करते हुए छेड़खानी कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी वहां से चले गए। बाद में पीड़िता का पिता आ गया। जहां उसने सारा मामला बताया। बाद में पीड़िता का पिता उसको थाने ले गया,लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बाद में उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस तीनों आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- रामपुर: चोरी के दोषी को तीन वर्ष की कैद, लगाया इतना जुर्माना
