लखीमपुर-खीरी: खेत में अवैध शस्त्र बनाते दो गिरफ्तार, बड़ी संख्या में अधबने असलहा और कारतूस बरामद 

लखीमपुर-खीरी: खेत में अवैध शस्त्र बनाते दो गिरफ्तार, बड़ी संख्या में अधबने असलहा और कारतूस बरामद 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कोतवाली मोहम्मदी पुलिस ने गांव पिपरिया कप्तान के निकट खेत में छामा मारकर अवैध असलहे बनाते समय दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में बने-अधबने असलहा और कारतूस बरामद किए हैं। 

प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांव पिपरिया कप्तान के निकट गेहूं के खेत में पड़ी झोपड़ी में असलहे बना रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने गांव पिपरिया कप्तान निवासी जीतेंद्र और पल्हनापुर निवासी रूपराम को गिरफ्तार किया है। 

मौके से एक पौनिया 315 बोर, एक तमंचा 315 बोर, एक रायफल देशी 315 बोर अर्द्धनिर्मित पुरानी, एक तंमचा पुराना 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर पुराना व आठ जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315  बोर, एक कारतूस बुलट 315 बोर, तीन खोखा कारतूस 12 बोर,  एक ड्रिल मशीन तीन निडिल, दो लकड़ी की मुठिया समेत बड़ी संख्या में बनाने के उपकरण आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान भेजा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: फोरलेन किनारे झाड़ियों में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका