'हैलो, सीबीआई अधिकारी बोल रहा हूं... तुम्हारे बेटे ने रेप किया है', पिता को आया फोन कॉल, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

'हैलो, सीबीआई अधिकारी बोल रहा हूं... तुम्हारे बेटे ने रेप किया है', पिता को आया फोन कॉल,  फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

बस्ती/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में  साइबर फ्रॉड का एक एक मामला सामने आया है। जहां पर एक फर्जी सीबीआई अधिकारी ने पीड़ित से करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी किया है। खबरों के मुताबिक ठग ने पीड़ित पिता को फोन कर कहा, मैं CBI अफसर बोल रहा हूं, तुम्हारा बेटा रेप केस में फंस गया है, अगर उसे बचाना चाहते हो तो ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दो। 

बेटे के बारे ऐसी सूचना सुनने के परिजन खबरा गए और उसके नंबर पर पैसे भेज दिए। फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना जिले मुंडेरवा थानाक्षेत्र के कुरियार गांव की है। ठगी के शिकार बने पीड़ित रामरक्षा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

ठगी के शिकार रामरक्षा ने बताया कि ठगी करने वालों उन्हें खुद को क्राइम ब्रांच और CBI अधिकारी बताते हुए कहा कि "तुम्हारे बेटे को नोएडा स्थित उसके कॉलेज से लाकर रेप केस के मामले में बंद किया गया है। यदि अपने बेटे को छुड़ाना चाहते तो रुपये की व्यवस्था करो।" इस दौरान उसने बेटे को रेप केस से बचाने के लिए अलग-अलग तीन अकाउंट नंबर देकर फोन-पे के जरिए 1 लाख 37 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए

डरवश रामरक्षा ने ठग नीतीश कुमार व राजू अंसारी के फोन-पे नंबर पर रुपये भेज दिए। पैसे देने के बाद रामरक्षा ने अपने बेटे से बात करने की कोशिश की तो उससे संपर्क नहीं हुआ।  बाद में उनके बेटे ने कॉल बैक किया तब जाकर ठगी का पता चला। 

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: घटिया सामग्री से कैसे पूरा होगा प्रोजेक्ट अलंकार, कार्यदाई संस्था पर लगा निर्माण कार्य में धांधली का आरोप