लापरवाही: कार सीखते समय नाबालिग ने दो महिलाओं को मारी टक्कर, मौत
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की जान चली गई। स्विफ्ट सवार नाबालिग ने अनियंत्रित कार से सड़क के किनारे चल रही शाहिस्ता बानो व शबनम को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान अनियंत्रित कार की चपेट में कई मोटरसाइकिल भी आई जो क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्विफ्ट कार UP32 JU 1110 बरामद की है। घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है पुलिस अधिकारियों ने बताया एफआईआर दर्ज करने के बाद गाड़ी चला रहे हैं नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
सुबह हुई दुर्घटना
परिजनों की लापरवाही के चलते नाबालिक का कार चलाना दो लोगों की मौत का कारण बना है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग अपनी स्विफ्ट कार को लेकर सुबह गाड़ी सीखने के लिए निकला था। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई जिसे दो महिलाओं को टक्कर मार दी। घटना के दौरान रोड के किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों को भी कार ने टक्कर मारी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गए।
सामने आया सीसीटीवी
सुबह हुई दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से अनियंत्रित कार ने सड़क किराने जा रही महिलाओं को जोरदार टक्कर मारी। वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि कार चालक की लापरवाही ने दर्दनाक सड़क हादसे को अंजाम दिया।
