अब लोकसभा चुनाव का चढ़ चुका है रंग ,दर्ज करानी है ऐतिहासिक जीत:आनंद द्विवेदी
बृहद स्तर पर भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
लखनऊ । लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की ओर से बृहद स्तर पर लगातार बैठके जारी है। मंगलवार को बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने लखनऊ मध्य और पश्चिम विधान सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता,पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव में पूरी निष्ठा के साथ कमर कसने पर बल दिया ।
उन्होंने कहा कि होली के रंग के साथ अब लोकसभा चुनाव का रंग चढ़ चुका है सभी कार्यकर्ताओं को जिन आयामों पर जिम्मेदारी दी गई है उन पर पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करके लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करनी है ।
हर बूथ पर पन्ना प्रमुखों की बैठक की जाए और बूथों पर निवास करने वाले प्रभावित मतदाताओं प्रबुद्धजन, व्यापारी वर्ग, सामाजिक संगठन मतदाताओं से निरंतर संपर्क करें तथा बूथ पर बैठक कार्यों की समीक्षा करें, बूथ पर हमारी पार्टी का मतदान कैसे बड़े इस पर निरंतर समीक्षा करके कार्य करें। बैठक में पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष, चुनाव संयोजक प्रभारी के साथ चुनाव तैयारी की समीक्षा की गई जिसमें कार्यकर्ताओं लोकसभा चुनाव के संचालन में 24 आयाम पर विस्तृत चर्चा की गई बैठक में मुख्य रूप से भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, चुनाव संचालन प्रभारी एमएलसी मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।
लोकसभा चुनाव को लेकर बेहतर रणनीति पर उन्होंने मंडल समिति पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजकों, मोर्चा पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, पाषर्दगंज, बूथ अध्यक्षों से सभी आयामों पर विस्तृत जानकारी साझा की ।
बैठक में नगर उपाध्यक्ष घनश्याम,विधान सभा प्रभारी गोविंद, संयोजक अतुल, उपविजेता रजनीश गुप्ता, सतीश मिश्रा, वही पश्चिम विधानसभा में उपविजेता अंजनी कुमार श्रीवास्तव , अतुल दीक्षित, चुनवा संयोजक सत्येंद्र सिंह, पुरुषोत्तम पूरी, अनुराग मिश्रा सत्या, जय गुप्ता सम्मानित पार्षद गण, मंडल अध्यक्ष,वार्ड अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष, सभी मोर्चों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
