प्रतापगढ़: करंट से बच्ची की मौत मामले में जेई और ठेकेदार पर केस दर्ज 

प्रतापगढ़: करंट से बच्ची की मौत मामले में जेई और ठेकेदार पर केस दर्ज 

रानीगंज/ प्रतापगढ़, अमृत विचार। मुआर अधारगंज गांव में सोमवार को सुबह खेलते समय बिजली के पोल में लगे स्टे तार में उतरे करंट की चपेट मे आने से चार वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में पुलिस ने बिजली विभाग के जेई व ठेकेदार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार को पिता के आने के बाद मृत बच्ची के शव को सई नदी के किनारे दफनाया गया।

रानीगंज थाना क्षेत्र के मुआर अधारगंज गांव निवासी विनोद कुमार पटेल की चार वर्षीय पुत्री आयुषी सोमवार को घर से कुछ  दूर स्थित शहतूत के पेड़ के नीचे खेल रही थी। जहां पर विद्युत पोल में लगे स्टे तार में पहले से ही करंट उतरा हुआ था।जिसकी चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची आयुषी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जिससे घर पर कोहराम मच गया था।सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, देर शाम शव घर पहुंचा। मृत आयुषी के  पिता विनोद कुमार  मुंबई से मंगलवार को दोपहर मे पहुंचे तो उसके बाद शव को सई नदी के किनारे दफन किया गया। आयुषी के चाचा बिन्द्रेश पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर जेई विनय जायसवाल व ठेकेदार की लापरवाही से मौत का आरोप लगाया। जेई व ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एसओ रानीगंज आदित्य सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें -लखीमपुर खीरी: ई-रिक्शा में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 9 साल की बच्ची की मौत, 5 घायल