बरेली: बचपन के प्यार से शादी करना चाहती है युवती, परिजन कर रहे विरोध...जानें मामला
बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा थाना क्षेत्र की युवती प्रेमी से शादी करना चाहती है लेकिन प्रेमी के दूसरे समुदाय के होने की वजह से परिजन तैयार नहीं हो रहे हैं। परिजन उसका दूसरी जगह निकाह करना चाह रहे हैं। इस मामले में एक युवक ने पुलिस अधिकारियों को एक्स पर पोस्ट कर शिकायत की।
युवक के मुताबिक युवती घर से प्रेमी के साथ पंडित केके शंखधार के पास पहुंची। युवती बचपन के साथी से प्रेम करती है और शादी करना चाहती है लेकिन परिजन विरोध कर रहे हैं। अगर वह अपने घर जाएगी तो उसे परिवार वाले जान से मार देंगे। युवती को भोजीपुरा पुलिस ने घरवालों के सुपुर्द कर दिया, जबकि उसके बयान कराने चाहिए थे।
ये भी पढे़ं- बरेली: 'वे माफिया को प्रश्रय देते थे...हमने उन्हें उनकी जगह भेज दिया', प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बोले CM योगी
