बरेली: 'वे माफिया को प्रश्रय देते थे...हमने उन्हें उनकी जगह भेज दिया', प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बोले CM योगी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री का संबोधन, बोले- सुरक्षा निवेश और रोजगार दस साल में मोदी सरकार का उपहार

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दस साल के शासन में सुरक्षा, निवेश और नौजवानों को रोजगार प्रधानमंत्री मोदी की देन है। इसके साथ आस्था का सम्मान किया गया है और देश की छवि को वैश्विक मंच तक पहुंचाया है। मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की बुलंदियों को छू रहा है। इसी वजह से पूरे देश में चहुंओर एक ही आवाज गूंज रही है, फिर एक बार मोदी सरकार। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले माफिया को प्रश्रय देकर बमबाजी कराई जाती थी, हमने उनको उनकी जगह भेज दिया है।

मुख्यमंत्री मंगलवार को बरेली इंटर कॉलेज के मैदान पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। अपने 18 मिनट के भाषण में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि एक तरफ फैमिली फर्स्ट की बात करने वाले लोग हैं, जिन्होंने दंगा और कर्फ्यू पॉलिसी से विकास को अवरुद्ध किया तो दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट के तहत देश में बेहतर सुरक्षा का माहाैल देने वाली मोदी सरकार है। कहा, वे लोग अपराधियों और माफिया को प्रश्रय देते थे। कांवड़ यात्रा में कर्फ्यू लगवाते थे। हमने कहा कि कर्फ्यू नहीं लगेगा और कांवड़ यात्रा जरूर चलेगी।

मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी विपक्षी दलों की घेराबंदी की। कहा, एक तरफ भ्रष्टाचार काे बढ़ावा देने वाले इंडी गठबंधन से जुड़े लोग हैं तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करने वाली मोदी सरकार है। एक तरफ तुष्टिकरण के तहत चेहरे देखकर योजनाओं का लाभ देकर आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले हैं तो दूसरी तरफ सबका साथ सबका विकास के साथ भारतीय आस्था काे सम्मान देने भाजपा की सरकार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उधर स्वार्थ का परिवार है तो इधर 140 करोड़ का मोदी का परिवार है। एक तरफ जातिवाद है तो दूसरी तरफ हर गरीब को योजना का लाभ देने वाले हैं।

बुलंदियों को छू रहा है भारत
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें बरेली आने का अवसर मिला था। उस समय ढेर सारी सौगातें दी थीं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व भारत विकास की बुलंदियों को छू रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, हाईवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, आईआईटी, एम्स, वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल काॅलेज, गांव-गांव कनेक्टिविटी जैसी तमाम सुविधाएं मोदी सरकार की देन हैं। गरीब कल्याण की योजनाओं का तो कोई सानी ही नहीं है।

सम्मेलन में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, सांसद संतोष गंगवार, सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. डीसी वर्मा, प्रो. श्याम बिहारी लाल, डॉ. एमपी आर्या, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, एमएलसी संतोष सिंह, उद्यमी घनश्याम खंडेलवाल, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, सेलेक्शन प्वाइंट के एमडी नरेंद्र गुप्ता पप्पू, डॉ. विमल भरद्वाज, डॉ. प्रमेंद्र महेश्वरी, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. सतेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी देवेंद्र सिंह, राकेश गुप्त, शिवसिंह चटर्जी ,संयोजक केएम अरोड़ा, अनिल कुमार एडवोकेट, डॉ. सीपीएस चौहान, ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: सिर से उठा मां का साया, दाने-दाने को मजबूर बेटी पहुंची जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाने

संबंधित समाचार