बरेली: सिर से उठा मां का साया, दाने-दाने को मजबूर बेटी पहुंची जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाने

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली। दो बहनों के सिर से उनकी मां का साया उठ गया। जिसके बाद वह दाने-दाने को मोहताज हो गईं। उनके पिता बीमार रहने लगे हैं जबकि उनकी मां आशा कार्यकत्री थी। वह आज जिलाधिकारी के पास पहुंची और मांग की है कि एक बहन को उसकी मां की जगह(आशा कार्यकत्री) काम मिल जाए तो उनका जीवन यापन हो सकेगा।

बरेली के गांव चम्पतपुर विकास खंड चम्पतपुर विकास खंड आलमपुर जाफराबाद निवासी बाबू राम की बेटी पिंकी और पूनम ने बताया कि उसके बड़े भाई अपने परिवार के साथ बाहर रहते हैं। उसके छोटे भाई की मौत हो गई, पिता बीमार हैं। उनकी मां शांति देवी आशा वर्कर थीं। जिनकी कुछ समय पहले मौत हो गई। जिसके बाद वह दाने-दाने को मोहताज हो गईं। उनकी मां की जगह उनका भाई अपनी पत्नी को आशा वर्कर के पद पर लगा रहा। इस मामले में दोनों बहनो ने जिलाधिकारी को अपनी समस्या बताई।

यह भी पढ़ें- बरेली: बीआरसी में चोरी पर बीईओ के खिलाफ कार्रवाई को शिक्षक नेता लामबंद

संबंधित समाचार