शाहजहांपुर: प्रधान सहित चार नामजद व पांच अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुवायां। दरवाजे पर पहुंचकर गाली गलौज का विरोध करने पर प्रधान और उसके साथियों पर मारपीट करने का आरोप पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कई धाराओं में प्रधान और चार नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

जेवां गांव के मोहन ने तहरीर देकर बताया कि 25 मार्च होली वाले दिन उसके बेटे विपिन कुमार का पुवायां खुटार रोड पर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। जिसका मुकदमा अज्ञात में दर्ज कराया गया था। उसी दिन गांव के प्रधान विनय प्रताप सिंह, हरिद्वारी, सुरेंद्र, अभिषेक अपने चार-पांच साथियों के साथ आए और दरवाजे पर गाली-गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरोपी मारने के लिए दौड़े। 

जिसके बाद वह अपने घर के अंदर घुसा गया तो आरोपी भी घर के अंदर घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपी पहले से पीड़ित से रंजिश मानते हैं। बेटे विपिन का शव घर पर रखा था। बहुत लोग देखने आ रहे थे। मारपीट होते देख गांव के विकास और ओमेंद्र बचाने आये तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। दोनों के सिर में चोट आई है। आरोपी सुरेंद्र दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पुलिस को चुनौती, किसान के पास फिर आई इंटरनेशनल कॉल...हत्या करने की दी जा रही धमकी

संबंधित समाचार