Unnao: एक्सरसाइज गगन शक्ति के तहत गरजेंगे जगुआर, सुखोई, मिराज-2000 व मिग जैसे लड़ाकू विमान, इस दिन से शुरू होगा अभ्यास

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

एक्सरसाइज गगन शक्ति के तहत गरजेंगे जगुआर, सुखोई, मिराज-2000 व मिग जैसे लड़ाकू विमान

उन्नाव, अमृत विचार। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिप पर  तीसरी बार 6 और 7 अप्रैल को एक्सरसाइज गगन शक्ति के तहत जगुआर, सुखोई, मिराज-2000 व मिग जैसे लड़ाकू  विमान गरजेंगे।

लड़ाकू विमानों  की सफल  लैंडिंग को लेकर हवाई पट्टी पर साफ- सफाई तथा एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ  बैरिकेडिंग लगाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इसके चलते 2 से 11 अप्रैल तक  हवाई पट्टी के साढ़े तीन किमी क्षेत्र को ब्लाक रखा गया है । इस दौरान वाहनों को सर्विस रोड से  गुजारा जा रहा है। 

बता दें  वर्ष 2016 तथा  अक्टूबर वर्ष 2017 में  हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों का सफल अभ्यास हुआ था। बुधवार को लखनऊ एयर बेस से पहुंचे शशांक, सुमित, एस सिंह व राकेश सिंह आदि सहित करीब तीन दर्जन वायु सेना के जवानों ने पूरी हवाई पट्टी को अपने कब्जे में लिया है। वायुसेना जवान एयर स्ट्रिप पर पैनी नजर रख रहे हैं।

Jaguar Unnao 1

इधर यूपीडा कर्मी भी हवाई पट्टी और उसके दोनों तरफ कंकड़-पत्थर आदि की सफाई करने और लोहे के कंटीले तारों को बांधने में जुटे हैं। वहीं यूपी डेवलपमेंट अथारिटी द्वारा एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों की एक्सरसाइज एवं हवाई पट्टी पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त होने की सूचनाएं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उन्नाव, नोडल अधिकारी सुरक्षा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, मीडिया प्रभारी यूपीडा, मुख्य महाप्रबंधक आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे तथा एयरफोर्स स्टेशन बख्शी तालाब लखनऊ के ग्रुप कैप्टन स्टेशन कमांडर 30 विंग को पहले ही दी जा चुकी है। फिलहाल सभी विभागों के अधिकारी कार्यक्रम को लेकर बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं।

वाहनों के आवागमन पर लगा प्रतिबंध 

बुधवार से हवाई पट्टी पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । लखनऊ की ओर से जाने वाले वाहन अंडरपास के निकट नसिरापुर के सामने से उतरकर सर्विस रोड के जरिए संडीला मार्ग अंडरपास के आगे पुनः एक्सप्रेसवे पर चढ़ रहे हैं। जबकि आगरा की ओर से जाने वाले वाहन संडीला मार्ग के पहले उतरकर सर्विस रोड के जरिए अंडरपास के निकट एक्सप्रेस वे पर चढ़ रहे हैं।  जाम की स्थिति बनने पर जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक रूट का भी निर्धारण कर लिया गया है। ऐसी स्थिति में सभी वाहन अरौल कानपुर से उतरकर नानामऊ मार्ग से संडीला मार्ग अथवा लखनऊ मार्ग से निकल जाएंगे।

बैरिकेडिंग कर बंद की गई हवाई पट्टी

हवाई पट्टी दोनों तरफ से बंद कर दी गई है। जबकि हवाई पट्टी के समानांतर दोनों तरफ बैरिकेडिंग खड़ी कर दी गई है। जिससे भीड़ हवाई पट्टी के किनारे तक भटक न सके। आम जनता एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ स्थित खाई अथवा सर्विस रोड से ही लड़ाकू विमानों  का अभ्यास देख सकेगी। वहीं वीआईपी मेहमानों , उच्च अधिकारियों और वायु सेवा के जवानों के लिए बाबा कुटिया के सामने पंडाल के जरिए छाया व  पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है।

6 अप्रैल से शुरू होगा अभ्यास

आगामी 6 अप्रैल को कुछ फाइटर जेट हवाई पट्टी के नजदीक आकर उड़ जाएंगे । लड़ाकू विमान इस दिन एयर स्ट्रिप की लोकेशन और टच डाउन का स्थान चिन्हित करने के बाद वापस अपने बेस  लौट जाएंगे। जबकि लड़ाकू विमानों का असली अभ्यास 7 अप्रैल को  होगा । इस दिन वायु सेना के सुखोई , जैगुआर , मिराज और मिग  2000 फाइटर जेट तेज गर्जना के साथ हवाई पट्टी के चिन्हित स्थान पर टच  डाउन करेंगे। किंतु कोई भी फाइटर जेट हवाई पट्टी पर न तो उतरेगा और न ही उड़ान भरेगा।

उतरेगा सी हरक्यूलिस मालवाहक विमान 

अभ्यास से करीब एक घंटा पूर्व हवाई पट्टी पर सी हरक्यूलिस मालवाहक विमान उतरेगा। इस मालवाहक विमान में वायु सेवा के करीब दो दर्जन उच्च अधिकारी और आधा दर्जन जीपें उतरेंगे। अधिकारी इन जीपों से हवाई पट्टी की  सुरक्षा करेगे और सिग्नल सहित संचार व्यवस्था अपने हाथ में ले लेंगे। अभ्यास के लिए वायु सेवा द्वारा विभागीय उद्घोषक की भी व्यवस्था की गई है। कमेंटेटर लाउडस्पीकर के जरिए लड़ाकू विमानों के आने की सूचना के साथ ही स्क्वाड्रन लीडर के नाम का भी उद्घोष करेंगे। 

कान में रुई लगाने की सलाह

एयरफोर्स के जवानों ने बताया कि फाइटर जेट की तीव्र गर्जना  से लोगों के कान का पर्दा फट सकता है । इसलिए  प्रशासन द्वारा खास जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों के लिए रुई का भी इंतजाम किया गया है। जबकि आम जनता को कान में रखने के लिए रुई घर से लाने की सलाह दी गई हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पहले से शादीशुदा हाेने के बाद भी बेसहारा बताकर इंजीनियर को फंसाया...फिर किया ये काम, जानकर सब हो गए दंग

संबंधित समाचार