Video: लखनऊ में शांतिपूर्ण संपन्न हुई अलविदा की नमाज, सुरक्षा के किये गए सख्त इंतजाम
लखनऊ, अमृत विचार। देश भर में शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की गई। राजधानी की टीले वाली मस्जिद समेत सभी प्रमुख मस्जिदों में नमाजियों ने खुदा की इबादत की। टीले वाली मस्जिद के बाहर सीआरपीएफ,आरआरएफ पीएसी और पुलिस के जवान सुबह से ही तैनात रहे। इस दौरान आला अधिकारियों ने पुराने लखनऊ समेत कई इलाकों में फुट पेट्रोलिंग भी की। कहीं भी नमाज के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं नजर आई।
बता दें कि रमजान माह के जुमे की आखिरी नमाज को अलविदा की नमाज कहा जाता है। इसे अदा करने बड़ी संख्या में रोजेदार मस्जिदों में पहुंचे। नमाज को लेकर संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी भी की गई।
लखनऊ: रमजान माह के जुमे की आखिरी नमाज आज
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 5, 2024
अलविदा की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम#Lucknow "माहे रमज़ान" #UttarPradesh pic.twitter.com/yNWFsA76Zk
ये भी पढ़ें -लखनऊ: व्यापारियों को व्यवसाय करना हो रहा मुश्किल, रक्षा मंत्री से लगाई गुहार
