Kanpur: 'बेटा दुष्कर्म में फंस गया है, बचाना चाहते हैं तो खाते में रुपये भेजिए'...पुलिसकर्मी बनकर साइबर ठग ने लूटे इतने लाख...

Kanpur: 'बेटा दुष्कर्म में फंस गया है, बचाना चाहते हैं तो खाते में रुपये भेजिए'...पुलिसकर्मी बनकर साइबर ठग ने लूटे इतने लाख...

कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठग ने पुलिस कर्मी बनकर सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी से 1.20 लाख रुपये ठग लिए। ठग ने पीड़ित के बेटे के दुष्कर्म के आरोप में फंसने की जानकारी दी। बचाने के एवज में पैंसों की मांग की, जिस पर पीड़ित ने दो बार में रुपये उसके खाते में भेज दिए। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

जाजमऊ, जेके कालोनी निवासी सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी ने बताया कि उनका बेटा उड़ीसा के भुवनेश्वर में पढ़ाई करता है। बीती 16 मार्च को उनके पास एक फोन आया। जिसने खुद को भुवनेश्वर में तैनात पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि उनका बेटा दुष्कर्म के मामले में फंस गया है। 

बेटे को बचाना चाहते हैं तो खाते में रुपये भेजिए। इससे वे हड़बड़ा गए। झांसे में आकर पीड़ित ने दो बार में 1.20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो मामले की शिकायत पुलिस से की। चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आरटीई पर 50 फीसदी स्कूलों ने छुपाए आंकड़े; लिस्ट में इन बड़े नामचीन स्कूलों के नाम हैं शामिल...