Kannauj: 'आज तुम्हारे लड़के का एनकाउंटर होगा', इंस्पेक्टर बनकर ठग ने दी धमकी, फिर बेटे की आवाज में बात करके लगाया चूना
एआई तकनीक से बेटे की आवाज में बात करता रहा आरोपी, दिए दो नंबर
कन्नौज, अमृत विचार। हैलो! आपके बेटे ने एक लड़की के साथ गैंगरेप किया है। लड़की की मौत हो गई है और मैंने तुम्हारे बेटे को पकड़ लिया है। मैं कानपुर से पुलिस इंस्पेक्टर बोल रहा हूं। आज तुम्हारे लड़के का एनकाउंटर कर दिया जाएगा। यह वॉट्सएप कॉल सुनते ही पिता के होश उड़ गए। इसके बाद एआई तकनीक से बेटे की आवाज में बात कर 70 हजार रुपये ठग लिए।
शुक्रवार को यह मामला जिले के साइबर क्राइम थाने में दर्ज किया गया। तालग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम रोहली निवासी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उनका बेटा अभय सिंह कानपुर में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ता है। 31 मार्च को दोपहर 1.15 बजे एक वॉट्सएप कॉल आई, जिसमें एक व्यक्ति ने स्वयं को कानपुर का इंस्पेक्टर बताते हुए बेटे को गैंगरेप व मर्डर का आरोपी बता दिया।
यह सुनकर वह घबरा गए। बेटे को बचाने के लिए उसने 2.5 लाख रुपये की मांग की। घबराहट में उन्होंने उसके बताए दो नंबरों पर रुपये भेज दिए। पहला फोन पे नंबर किसी गोलू गिरि के नाम का था, जिसमें उन्होंने 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए। दूसरा फोन पे नंबर राहुल उर्फ रंजीत कुमार के नाम का था, जिसमें उन्होंने 20 हजार रुपये भेज दिए।
बाद में जब बेटे से बात हुई तो ठगी की जानकारी हुई। कानपुर में इस तरह की कोई घटना ही नहीं हुई थी। उन्होंने घटना की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की, जिस पर साइबर क्राइम थाने में उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए नंबरों की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
