बरेली: संतोष गंगवार ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, कहा- अच्छे बहुमत से जीतेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। सांसद संतोष गंगवार ने शुक्रवार को संजय कम्युनिटी हॉल के नजदीक भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देश के अंदर एक ही आवाज है, वह है प्रधानमंत्री मोदी की। भाजपा 400 पार का लक्ष्य लेकर चल रही है। बरेली में अच्छे बहुमत से जीतेंगे। माहौल अच्छा है, परिणाम से समझ में आ जाएगा। जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह ने भी संबोधन किया।

इस मौके पर वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, मेयर उमेश गौतम, पार्टी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, डॉ. केएम अरोड़ा, प्रभुदयाल लोधी, डॉ. तृप्ति गुप्ता, नीलम जेठा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: भीम आर्मी कार्यकर्ता को मिली जान से मारने की धमकी, जानें मामला 

संबंधित समाचार