पीलीभीत: खाना बनाते वक्त लगी आग से सिलेंडर फटा, दो बच्चों समेत चार झुलसे

पीलीभीत: खाना बनाते वक्त लगी आग से सिलेंडर फटा, दो बच्चों समेत चार झुलसे

demo image

पीलीभीत, अमृत विचार। खाना बनाते वक्त पुरवा खास गांव में हादसा हो गया। आग लगने के कुछ देर बाद ही सिलेंडर फट गया। हादसे में दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। हादसे से हड़कंप मचा रहा। 

गजरौला क्षेत्र के ग्राम पुरवा खास के रहने वाले रुपलाल खेती करते हैं। शुक्रवार रात रसोई गैस पर घर पर खाना बन रहा था। इस दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग भीषण हो गई। शोर पर परिवार वाले व आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन नाकाफी साबित हुए। कुछ देर बाद सिलेंडर फट गया। 

हादसे में रुपलाल, उनके भाई सोमपाल, रुपलाल के दो बच्चे पांच वर्षीय सोनाक्षी व तीन वर्षीय कार्तिक झुलस गए। बमुश्किल आग पर काबू किया गया। आनन-फानन में रात को ही घायलों को ग्रामीणों की मदद से मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बिजली चोरी कर रहे पड़ोसी ने महिला को पीटा, बचाने आए पति और बेटी की भी कर दी पिटाई

 

 

ताजा समाचार