लखनऊ: वसूली के लिए मौत के बाद भी तीन दिन तक करते रहे इलाज, परिजनों ने काटा हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गुडंबा क्षेत्र के निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही और वसूली का लगा आरोप

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

लखनऊ, अमृत विचार। गुडंबा थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर वसूली के लिए महिला की मौत के बाद भी तीन दिन तक इलाज करने का आरोप लगा है। परिजनों के हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर गुडंबा नीतीश श्रीवास्तव ने बताया कि कल्याणपुर के बेनीगंज बहादुरपुर निवासी मालती देवी (60) पहाड़पुर चौराहे के पास सब्जी का ठेला लगाती थी। गत दो अप्रैल की रात सड़क पार करते समय व वाहन से टकराकर घायल हो गई थी। दामाद राधेश्याम ने बताया उसे गंभीर हालत में एसआर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि महिला की तीन दिन पहले ही मौत हो गई थी।

इसके बावजूद इलाज करने का झांसा देकर 1.20 लाख की वसूली कर ली गई। शनिवार शाम को मरीज की हालत नाजुक बता कर उसे एम्बुबैग लगाकर रेफर कर दिया। जबकि उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जानकारी सीएमओ ऑफिस को दी जाएगी।

संबंधित समाचार