मेरठ: छुट्टी की अर्जी मंजूर न होने पर थानेदार से भिड़ गया सिपाही, दफ्तर में मचा हंगामा
demo image
मेरठ। मेरठ के इंचौली थाने में एक सिपाही तब गुस्से से भड़क गया जब उसकी छुट्टी की अर्जी मंजूर नहीं हुई। जिसके बाद वह थानेदार से भिड़ गया। और दफ्तर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। वहीं सिपाही का आरोप है कि अवकाश के लिए लिखे गए उसके पत्र को फाड़कर फेंक दिया गया। काफी हंगामे के बाद साथी सिपाही उसे कार्यालय से लेकर गए।
शनिवार सुबह थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार कार्य कर रहे थे। तभी प्रदीप कुमार नाम का सिपाही दफ्तर में जरूरी कार्य के लिए छुट्टी की अर्जी लेकर पहुंचा। थानेदार ने छुट्टी देने से मना कर दिया। इस पर सिपाही को गुस्सा आ गया। उसने कहा कि जरूरी काम से जाना है। थानेदार ने कहा कि एसएसपी का आदेश है कि चुनाव के दौरान किसी को छुट्टी न दी जाए। इस बात पर सिपाही और उग्र हो गया।
वहीं सिपाही ने आरोप लगाया कि वह कई बार छुट्टी के लिए आवेदन कर चुका। अब भी उसके आवेदन पत्र को फाड़ दिया गया। थानेदार और सिपाही के बीच विवाद बढ़ा तो शोर सुनकर अन्य पुलिसकर्मी भी दफ्तर के बाहर पहुंच गए। वह किसी तरह समझाकर सिपाही को वहां से ले गए।
ये भी पढे़ं- मेरठ: कोर्ट ने यूपी पुलिस पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी को छह दिन की रिमांड पर भेजा
