कानपुर देहात: भूठादेव गांव में लगी आग, दो बच्चे जिंदा जले, मां-बेटा गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कानपुर देहात के भूठादेव गांव में हुआ हादसा, आग में फंसे बच्चों को निकालने में झुलसी मां

मंगलपुर (कानपुर देहात), अमृत विचार। मंगलपुर थाना क्षेत्र के भूठादेव गांव में रविवार की दोपहर एक घर में आग लग गई, जिससे कमरे में सो रही महिला और उसके तीन बच्चे झुलस गए। ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकालकर झींझक सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां-बेटे को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट रेफर किया गया है। पुलिस और राजस्व विभाग अधिकारियों ने जांच शुरू की है।

मंगलपुर थाना क्षेत्र के सिकहला ग्राम पंचायत के मजरे भूठादेव गांव निवासी सोनू नायक मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। रविवार की सुबह वह काम पर गया था। घर में उसकी पत्नी रीना, पुत्र गौरव, पुत्री गौरी (5) और अदिती (3) मौजूद थीं। दोपहर में खाना खाने के बाद रीना तीनों बच्चों के साथ घर में सो रही थी। इसी दौरान अचानक घर के छप्पर में आग लग गई, जिससे महिला और तीनों बच्चे फंस गए। किसी तरह रीना ने बेटे गौरव को बाहर निकाला और शोर मचाया।

शोर सुनकर पड़ोस के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना देने के साथ ही आग बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान रीना आग में फंसी दोनों बेटियों को बाहर निकालने के लिए घर में घुसी। आग में फंसने से मां और दोनों बेटियां गंभीर रूप से झुलस गईं। लोगों ने चारों को गंभीर हालत में झींझक सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने गौरी को मृत घोषित कर दिया। अदिती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। रीना और बेटे गौरव को गंभीर हालत में कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। आग ने सोनू के भाई अनिल और महेंद्र के घर को भी चपेट में ले लिया, जिससे उनके यहां भी नुकसान हुआ है। 

आग लगने की सूचना पर एएसपी राजेश पांडेय, एसडीएम भूमिका यादव, सीओ शिव ठाकुर, कोतवाल देवेंद्र विक्रम सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। सूचना के 40 मिनट बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर आग लगाने का मौखिक आरोप लगाया है। देर शाम तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे रहे।

ये भी पढ़ें -बरेली: भाजपा नेता की दुकान में पेट्रोल डालकर लगाई आग, वारदात CCTV में कैद

संबंधित समाचार