Chitrakoot: रामचंद्र सरस होंगे भाकपा के बांदा-चित्रकूट से प्रत्याशी...पार्टी पदाधिकारियों ने उम्मीदवार किया घोषित
रामचंद्र सरस होंगे भाकपा के बांदा-चित्रकूट से प्रत्याशी
चित्रकूट, अमृत विचार। आखिरकार पूर्व घोषणा के अनुसार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बांदा-चित्रकूट सीट से अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया। सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों ने किसान नेता रामचंद्र यादव सरस को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया।
इस मौके पर पार्टी कार्यालय में केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व उप्र, मप्र एवं राजस्थान के केंद्रीय प्रभारी डा. गिरीश, उप्र राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप और जिला सचिव अमित यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे। पार्टी नेताओं ने इस दौरान भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। अमित ने कहा कि पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा जरूर है पर अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कर सकते।
कुछ जिलों में गठबंधन से पार्टी ने सीटें मांगी थीं पर कोई जवाब न मिलने पर इन जिलों में अपने प्रत्याशी उतार दिए गए हैं। शाहजहांपुर से सुरेश कुमार 'नेताजी', फैजाबाद से अरविंद सेन यादव ( पूर्व आईपीएस), लालगंज से गंगादीन, घोसी से विनोद राय और राबर्ट्सगंज से अशोक कुमार कनौजिया को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा विधानसभा उप चुनाव में दुद्धी से दिनेश कुमार गोंड पार्टी प्रत्याशी होंगे।
कौन हैं रामचंद्र यादव सरस
मूलरूप से बबेरू तहसील ममसी खुर्द के मजरे जाखी निवासी रामचंद्र यादव सरस किसान हैं। वह साहित्यकार भी हैं और कई पुस्तकें लिख चुके हैं। अमित बताते हैं कि सरस ने ही 2018 में किसान आंदोलन की बुंदेलखंड में नींव रखी थी। उस समय डॉ. योगेंद्र यादव व डॉ. सुनीलम भी आंदोलन को धार देने के लिए बांदा पहुंचे थे। वह आंदोलन इतना बढ़ा कि कई प्रदेशों में इसकी चिंगारी फैल गई थी। 2014 में भी पार्टी ने सरस को प्रत्याशी बनाया था।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: कार में बैठाकर युवक से की लूटपाट...बेहोशी हालत में हाथ-पैर बांधकर खंती में फेंककर हुए फरार
