रायबरेली: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

राही/रायबरेली, अमृत विचार। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रायबरेली ऊंचाहार रेलवे लाइन पर मंगलवार की सुबह ट्रेन से कटा हुआ क्षत-विक्षत शव मिला। जिसकी पहचान विनय कुमार यादव उर्फ मुन्ना (35) पुत्र स्व. बैजनाथ निवासी दरियापुर थाना भदोखर के रूप में हुई। 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक मुन्ना पिछले कई सालों से बीमार रहता था। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि मृतक मुन्ना मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई है। बड़े भाई अन्ना ने बताया कि मुन्ना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मंगलवार सुबह घर से लोगों से मिलते हुए खेतों की तरफ गये थे। तभी रेलवे लाइन पार करते समय शटल की चपेट में आने से इनकी मौत हो गई है। मृतक मुन्ना के आर्यन और बेटी यती हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: चैत्र नवरात्र शुरू, देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, चहुंओर गूंज रहे जयकारे

संबंधित समाचार