लखनऊ: सिटी बस चालक की लापरवाही, ओमनी में मारा टक्कर, बच्चा समेत पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के तहत चलने वाली महानगर बस सेवा के चालकों के लापरवाही आए दिन राहगीरों पर भारी पड़ रही है। सिटी बस चालकों की लापरवाही के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। मंगलवार की सुबह कानपुर रोड पर रोड शोरूम के सामने सिटी बस और ओमनी की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जहां कानपुर जा रही ओमनी सड़क पर पलट गई।  

पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिटी बस चालक की लापरवाही के चलते ओमनी में सवार दो महिला दो पुरुष एक ड्राइवर एक 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से सिटी बस का चालक फरार हो गया। आनंद पालन पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ से घर लोगों को ओमनी से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त! एंबुलेंस को 100 मीटर की दूरी तय करने में लग गया 25 मिनट

 

संबंधित समाचार