Kanpur News: आशा और आंगनबाड़ी बीमारों की बनाएंगी सूची...कल से शुरू होगा दस्तक अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में आशा और आंगनबाड़ी बीमारों की बनाएंगी सूची

कानपुर, अमृत विचार। मौसम में बदलाव के कारण संचारी रोगों का हमला तेज हो जाता है, जिस पर काबू पाना जरूरी है। ऐसे में जिले भर में 10 अप्रैल से स्वास्थ्य विभाग की ओर से दस्तक अभियान की शुरुआत की जाएगी। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती घर-घर दस्तक देंगी और बीमार लोगों की सूची बनाकर पास के स्वास्थ्य केंद्र में देंगी। इसके बाद टीम बीमार व्यक्ति के घर जाकर उनका इलाज करेगी। 

कानपुर नगर में स्थित हैलट, उर्सला, केपीएम और कांशीराम संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ हो रही है। अधिकांश मरीज वायरल बुखार, गले में संक्रमण, खांसी, जुकाम, शरीर में दर्द आदि समस्या से ग्रस्त है।

ऐसे में डॉक्टर मरीजों से वायरस से बचाव और साफ-सफाई पर विशेषज्ञ देने की बात कह रहे हैं। वहीं, मच्छरों से बचाव की सलाह भी दे रहे है। लोगों को संचारी रोगों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 अप्रैल से दस्तक अभियान की शुरुआत की जाएगी। 

सीएमएओ डॉ.आलोक रंजन ने बताया कि अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगी। मरीज की स्क्रीनिंग करेंगी और उनकी आभा आईडी बनाएंगी। क्योंकि आभा आईडी से मरीज के स्वास्थ्य की कुंडली विभाग के पास रहेगी। सूची में शामिल मरीजों का इलाज करने टीम को जाने में दिक्कत नहीं होगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ अभियान की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्ता बुखार, आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस), क्षय रोग और कुष्ठ रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों के साथ ही कुपोषित बच्चों और मच्छर प्रजनन पाए जाने वाले घरों की भी सूची तैयार करेंगी।

प्रतिदिन सभी रिपोर्ट ई-कवच पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। अभियान में संक्रमण से बचने व बुखार होने पर “क्या करें, क्या न करें” का प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग, बैनर और पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार भी कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: कानपुर में देवी मां के मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे भक्त...चरम पर उत्साह, इस दिन बंटेगा जंगली देवी मंदिर में खजाना

संबंधित समाचार