मुरादाबाद: निर्वाचन आयोग के नियमों का सभी करें पालन, मीडिया का सहयोग अहम- जिला निर्वाचन अधिकारी

मुरादाबाद: निर्वाचन आयोग के नियमों का सभी करें पालन, मीडिया का सहयोग अहम- जिला निर्वाचन अधिकारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराना सभी की जिम्मेदारी है। इसमें मीडिया का सहयोग महत्वपूर्ण है। 

कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव की आदर्श आचार संहिता का पालन सभी को करना है। इसके उल्लंघन पर कारवाई होगी। उन्होंने कहा कि मीडिया भी इसमें सहयोग करे। उन्होंने कहा कि सी विजिल एप डाउनलोड कर इसके माध्यम से आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी दी जा सकती है। शिकायत दर्ज कराने के 100 मिनट के अंदर उस पर कारवाई होगी। 

इसके अलावा सुविधा एप डाउनलोड कर भी मतदान और मतगणना से संबंधित सहूलियत और समस्या की जानकारी का आदान प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदान कर्मचारियों को किट दी जा रही है। जिसमें 17 सामग्री दी जा रही है। जिसमें तौलिया, साबुन, मच्छर मारने के लिए क्वाइल, लिक्वीडेटर आदि रखी गई हैं। इससे मतदान केंद्रों पर कार्मिकों को कार्य में आसानी होगी। 

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्र, जिला सूचना अधिकारी असित सोमवंशी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: श्मशान के पास पहले दोस्तों ने की शराब की पार्टी...हुई कहासुनी, फिर युवक की ले ली जान