सुलतानपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए युवक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लंभुआ/ सुलतानपुर, अमृत विचार। गांव में हाई वोल्टेज करंट उतरने से स्विच बंद करने के दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई तथा उसे बचाने के लिए दौड़ी मां जख्मी हो गई। विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई दुर्घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और विद्युत विभाग के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सब सुखपुर गांव में लंभुआ विद्युत उपकेंद्र से होने वाली आपूर्ति से ग्रामीण बिजली का उपयोग करते हैं। अभी कुछ दिन पहले गांव में हाई वोल्टेज विद्युत आपूर्ति हो गई थी, जिसके कारण कई घरों के उपकरण जल गए थे। मंगलवार को एक बार पुनः गांव में हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित होने लगा। घर की स्विच बंद करने के लिए जैसे ही मोनू पांडेय (32) दौड़ा वह करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने उसकी मां दौड़ी तो वह भी जख्मी हो गई। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बावजूद विद्युत महात्मा ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने  और पीड़ित को क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की। 

ये भी पढ़ें -Eid 2024: जौनपुर में शिया समुदाय के लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की

संबंधित समाचार