पीलीभीत: पूजा करने जा रहे श्रद्धालु के सामने आया बाघ, थम गए वाहन के पहिए और रास्ते से लौटे राहगीर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/पूरनपुर,अमृत विचार: इकोत्तर नाथ मंदिर में पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओं के सामने अचानक बाघ आ गया। बाघ देख श्रद्धालु घबरा गए। कुछ देर रास्ते में चहल कदमी करने के बाद बाघ झाड़ियों में चला गया। उधर, बाघ की चहलकदमी का शोर मचा तो कई राहगीरों को आधे रास्ते से ही वापस होना पड़ा।

बता दें कि सिरसा के जंगल में इकोत्तर नाथ मंदिर है। जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। कई भक्त ऐसे हैं जो रोजाना भगवान शिव के दर्शन करने के लिए जाते हैं। गांव कबीरपुर कसगंजा के निवासी विपिन शास्त्री ने बताया कि रोज की तरह बुधवार सुबह वह बाइक से इकोत्तर नाथ मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे थे।

 जंगल में घुसने के बाद मंदिर के नजदीक पहुंचे ही थे कि कुछ दूरी पर कच्चे मार्ग पर बाघ को जाते देखा। ये देख वह घबरा गए और अपनी बाइक रोक पीछे हट गए। कुछ देर तक कच्चे मार्ग पर बाघ चहलकदमी करता रहा। फिर बाघ झाड़ियों में चला गया। फिर वह मंदिर गए और पूजा कर घर आ गए। रास्ते में कई राहगीरों को भी बाघ की चहलकदमी के बारे में बताकर सचेत किया। इस पर कई राहगीर लौट गए और कुछ दूसरे रास्ते निकले।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: हंसते-हंसते जहर खा रहा हूं आज...और युवक ने दे दी जान, मरने से पहले बनाया वीडियो

संबंधित समाचार