Farrukhabad: शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई ईद की नमाज; देश में अमन के लिए लोगों ने मांगी दुआ, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

Farrukhabad: शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई ईद की नमाज; देश में अमन के लिए लोगों ने मांगी दुआ, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। जिले भर में ईद की नमाज शांति पूर्ण ढंग से अदा की गई। ईदगाह में नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिल मुबारकबाद दी। इस दौरान ईदगाहों के आसपास सुरक्षा के कंड़े इंतजाम रहे। फर्रुखाबाद ईदगाह में डीएम व एसपी मौजूद रहे। फतेहगढ़ में एडीएम व एएसपी ने मौजूद रह कर सुरक्षा का जायजा लिया।

कायमगंज क्षेत्र में करीमनगर के पास ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। देश के लिए अमन की दुआ मांगी गई। सुरक्षा की दृष्टि से तहसील प्रशासन व पुलिस फोर्स भी मुस्तैद रहा।

ईद का त्योहार आपसी भाईचारे का त्योहार है। ईद-उल-फितर आज मनाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की देखरेख और सुरक्षा में ईद की नमाज सकुशल तरीके से अता की गई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने  ईदगाह की निगरानी की।  ईदगाह में काफी संख्या में नमाजियो ने नवाज अता की। छोटे-छोटे बच्चे भी गले मिलते हुए व मुबारकबाद देते हुए देखे गए।

यह भी पढ़ें- Eid-ul-Fitr 2024: प्रशासनिक व्यवस्था के बीच अदा की गई ईद की नमाज...मांगी अमन चैन की दुआ

 

ताजा समाचार

गुजरात में लोकसभा चुनाव लड़ रहे 35 मुस्लिम उम्मीदवारों में से कांग्रेस ने एक को भी टिकट नहीं दिया
UPSSSC Recruitment 2024: बंपर वैकेंसी के लिए खुल गया रजिस्ट्रेशन लिंक, ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद के लिए मैं उनकी आभारी हूं : राजग की सबसे युवा उम्मीदवार शांभवी चौधरी
बहराइच: एसएसबी और पुलिस जवानों स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
लखनऊ में बड़ा हादसा, कंटेनर का टायर बदल रहे परिचालक की दबकर मौत-ट्रक के ड्राइवर और खलासी की भी गई जान  
Exclusive: सिखों ने पीएम मोदी से मांगा अति अल्पसंख्यक का दर्जा, गुरुद्वारा समिति ने भेंट की सिरोपा व कृपाण