IPL 2024: अगले दो मैच नहीं खेल सकेंगे लखनऊ सुपर जाइंट्स के मयंक यादव , जानिए वजह...

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखनऊ। लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव कूल्हे में जकड़न के कारण अगले दो मैच नहीं खेल सकेंगे। लखनऊ का सामना शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा जिसके बाद 14 अप्रैल को कोलकाता में खेलना है । लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने उम्मीद जताई कि मयंक 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच तक पूरी तरह से फिट हो जायेंगे । 

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद है कि वह 19 अप्रैल तक फिट हो जायेगा । हम चाहते हैं कि वह हर मैच खेले । वह काफी मेहनत कर रहा है लेकिन कल का मैच नहीं खेल सकेगा ।’’ आईपीएल में पदार्पण के साथ 150 किमी की रफ्तार से गेंद डालकर सनसनी फैलाने वाले मयंक गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को एक ओवर डालने के बाद मैदान से चले गए थे। 

लैंगर ने कहा ,‘‘ उसके कूल्हें में जकड़न है । गुजरात के खिलाफ एक ओवर डालने के बाद उसे महसूस हुआ । हमने एमआरआई कराया जिसमें थोड़ी सी सूजन नजर आई है । हमें उम्मीद है कि वह जल्दी ही मैदान पर लौटेगा ।’’ 

चोट के कारण पिछले दो मैचों से बाहर रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के बारे में उन्होंने कहा कि वह कल उपलब्ध हो सकता है लेकिन उन्हें कोलकाता में उतारा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024 : संजू सैमसन पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, शुभमन गिल बोले- दो बड़े शॉट के साथ 15 रन प्रति ओवर के फार्मूले से मिली जीत

संबंधित समाचार