ओपी राजभर ने बताया सपा का इतिहास, बोले-सत्ता जाने पर दिखने लगता है सब कुछ, जब काबिज थे तब..

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष और यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। उन्होंने सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। मीडिया से उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री  सत्ता में रहता है तो उसे लगता है कि सब ठीक है। लेकिन जैसे ही सत्ता जाती है तो उसे सब कुछ दिखने लगता है। राजभर इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने जातिगत जनगणना को महज चुनावी लॉलीपॉप बताया। 

ओपी राजभर ने कहा कि जब तक अखिलेश यादव सत्ता में थे तो उन्होंने जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवाई। सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि उस समय उन्हें कुछ याद नहीं था लेकिन सत्ता जाने के बाद अब सब याद आ रहा है। राजभर ने कहा कि सपा का घोषणापत्र शुद्धरूप से हवाहवाई है उसमें कोई दम नहीं है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के इतिहास को लेकर कहा कि वह 2014 हारे, 2017 हारे, 2019 हारे, 2022 हारे और 2024 भी हारेंगे। उन्होंने कहा कि कमोबेश यही हाल बसपा और कांग्रेस का भी है। 

ये भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव: इंदिरा गांधी के हत्यारे का बेटा पंजाब की फरीदकोट सीट से लड़ेगा चुनाव

संबंधित समाचार