रुद्रपुर: चुनावी खर्च में कांग्रेस प्रत्याशी पहले और भाजपा प्रत्याशी दूसरे स्थान पर

रुद्रपुर: चुनावी खर्च में कांग्रेस प्रत्याशी पहले और भाजपा प्रत्याशी दूसरे स्थान पर

रुद्रपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का दूसरी बार चुनाव खर्च का मिलान किया गया। व्यय प्रेक्षक टी शंकर ने मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ल की मौजूदगी में प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर का मिलान किया। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अपना चुनाव खर्च सबसे अधिक 55 लाख 54 हजार 454 रुपये दर्शाया है। इसके पहले छह अप्रैल को व्यय रजिस्टर का मिलान किया गया था।

तीसरी बार 16 अप्रैल को खर्च का मिलान किया जाएगा। गुरुवार को मुख्य कोषाधिकारी डॉ. शुक्ल ने बताया कि खर्च का मिलान करने पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने दूसरी बार चुनाव खर्च का ब्यौरा 54 लाख 31 हजार 969 रुपये का दर्शाया है। उन्होंने बताया कि बसपा प्रत्याशी अख्तर अली ने अपना खर्च 11 अप्रैल तक 703814 रुपये, अखिल भारतीय परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश कुमार ने 38275 रुपये खर्च दर्शाया है।

इसके अलावा पीपुल पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी अमर सिंह सैनी ने 156450 रुपये, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के प्रत्याशी जीवन चंद्र उप्रेती ने 110245 रुपये, उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी शिव सिंह ने 111940 रुपये, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ने 25 हजार रुपये, निर्दलीय प्रत्याशी रमेश कुमार मैक्स ने 69550 रुपये खर्च दर्शाया है। उन्होंने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी हितेश पाठक न तो खुद पहुंचे और न ही उनके प्रतिनिधि खर्च का ब्योरा देने पहुंचे। इस कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस देकर जवाब मांगा है।