शाहजहांपुर: फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से तमंचे के बल पर 1.60 लाख की लूट, मचा हड़कंप
एसपी, सीओ सदर ने सेहरामऊ थाने पहुंचकर ली मामले की जानकारी
पीड़ित कलेक्शन एजेंट व मैनेजर
सेहरामऊ दक्षिणी/शाहजहांपुर, अमृत विचार। एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर 1.60 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस पहले तो घटना को छिपाती रही लेकिन मीडिया कर्मियों को मामले की जानकारी हो गई। इसके बाद शाम को एसपी सीओ सदर के साथ थाने पहुंचे और मामले की जानकारी कर घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
कन्नौज के ढकिया इनायतपुर निवासी पवन तिवारी शहर में भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर कार्यरत है। मंगलवार सुबह वह बाइक से मैनेजर सिद्धार्थ पांडेय के साथ कलेक्शन करने निकल गया। बाइक सिद्धार्थ चला रहे थे और पवन तिवारी रुपयों से भरा बैग पकड़े पीछे बैठे था।
दोपहर करीब 12:30 बजे दोनों लोग कांट क्षेत्र के गांव मुड़िगवां से कलेक्शन करके थाना सेहरामऊ दक्षिणी के गांव पंचौली पहुंच रहे थे। कच्चे संपर्क मार्ग से होते हुए दोनों लोग मंसूरपुर मनगढ़वा गांव के पास पहुंचे, तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग आ गए और अपनी बाइक सिद्धार्थ की बाइक के आगे लहरा दी, एक्सीडेंट होने के डर से सिद्धार्थ ने बाइक धीमी कर ली, तभी बाइक सवार बदमाशों ने अपनी बाइक रोकी और तमंचा निकालकर सिद्धार्थ पर तान दिया।
डर की वजह से सिद्धार्थ ने बाइक रोक दी, इतने में एक बदमाश ने पवन के हाथ में रुपयों से भरा बैग छीन लिया और लेकर भाग गए। बैग में 1.60 लाख रुपये की रकम थी। घटना के बाद मामले की सूचना सेहरामऊ दक्षिणी थाने पर दी गई। दिनदहाड़े लूट की हुई घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले को दबाने की कोशिश में जुट गई लेकिन किसी तरह से मीडिया तक खबर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी लेने के लिए जब लोगों के फोन पहुंचने लगे तो पुलिस सकते में आ गई।
मीडिया कर्मियों से ना नुकर करने वाली पुलिस ने तुरंत ही मामले की सूचना एसपी अशोक कुमार मीणा को दी। वह देर शाम सीओ सदर अमित चौरसिया के साथ सेहरामऊ दक्षिणी थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पीड़ितों से ली। इसके बाद घटना का खुलासा करने के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिए। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के पीड़ित कर्मचारियों से लगभग एक घंटे तक जानकारी की ताकि लुटेरों का कुछ सुराग लग सके।
अभी मामले की छानबीन की जा रही है, लुटेरों की सुरागरसी भी की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।-रोहित सिंह, थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: मां के साथ खेत पर गई छात्रा को सांड ने पटककर मार डाला, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
